नेशनल हेराल्ड केस में चौथे दिन पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

ED ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक 3 पूछताछ की थी। 15 जून को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद एजेंसी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है

अपडेटेड Jun 20, 2022 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज सोमवार को चौथे दिन पूछताछ करेगी। कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी से पहले तीन दिन पूछताछ की जा चुकी है। इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस आज इस संबंध में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगी।

ED ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक तीन पूछताछ की थी। 15 जून को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद एजेंसी अब तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस नेता को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन राहुल ने अपनी मां और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इसके बाद ED अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था।

कांग्रेस का प्रदर्शन


कांग्रेस ने कहा है कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा।

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protests : Anand Mahindra का ऐलान, उनकी कंपनी करेगी रिटायर्ड अग्निवीरों की भर्ती

कांग्रेस नेता अजय माकन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे। इसके अलावा शाम 5 बजे हम राष्ट्रपति से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम मांग करेंगे कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। इस योजना पर संसद में चर्चा होने के साथ युवाओं का भरोसा जितना चाहिए, लेकिन उससे पहले इसे वापस लिया जाना चाहिए।

इन इलाकों में जाने से बचे

सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध और राहुल गांधी के खिलाफ कथित ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ को लेकर पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात बाधित हो सकता है। दिल्ली यातायात पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में लोगों को उन रास्तों की जानकारी दी, जो बंद रहेंगे।

यातायात पुलिस ने कहा कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही बंद रहेगी। उसने कहा कि कृपया सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की ओर से जाने से बचें।

यातायात पुलिस ने यात्रियों को मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से भी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जाने से बचने की सलाह दी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 20, 2022 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।