Anand Mahindra : महिंद्रा ग्रुप ने अग्निवीरों को अपने यहां भर्ती करने का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह सैन्य बलों में चार साल के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को अपने यहां नियुक्ति देंगे। यह किसी बड़े कॉर्पोरेट हाउस द्वारा इस तरह का पहला ऐलान है। महिंद्रा ग्रुप ट्रैक्टर से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज तक से जुड़ा हुआ है। इस बीच, सरकार ने भी रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों (Agniveers post retirement) को कई अन्य विभागों में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है।
महिंद्रा ग्रुप में अग्निवीरों का होगा स्वागत
महिंद्रा ने 20 जून को एक ट्वीट के जरिये कहा, “#Agneepath program को लेकर हो रही हिंसा से दुखी हूं। जब बीते साल योजना बनाई गई थी तो मैंने कहा था और फिर दोहराता हूं कि अनुशासित और कुशल अग्निवीर इससे पर्याप्त रूप से रोजगार योग्य बन जाएंगे। महिंद्रा ग्रुप ने ऐसे प्रशिक्षित, दक्ष युवा लोगों को भर्ती करने के अवसर का स्वागत किया है।”
ऑपरेशंस से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मिलेगी नौकरी
Agniveers को मिलने वाले संभावित पद के बारे में पूछने पर, महिंद्रा ने कहा, “कॉर्पोरेट सेक्टर में अग्निवीरों को रोजगार के लिए खासी संभावनाएं हैं। नेतृत्व, टीमवर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ अग्निवीरों के रूप मे इंडस्ट्री को मार्केट के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे। इनको ऑपरेशंस से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में आसानी से शामिल कर लिया जाएगा।”
इसके अलावा केंद्र ने भी देश में हिंसक विरोध को देखते हुए अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कई अन्य विभागों में भर्ती करने का भी ऐलान किया है।
कुछ दिन पहले इस योजना के ऐलान के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रद्द की गईं 483 ट्रेनें
केंद्र सरकार की सैन्य बलों में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध को देखते हुए 19 जून को लगभग 483 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए 229 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें और 254 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही, आठ मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।