राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान अपने परिजनों की मृत्यू के कारण अनाथ हुए बच्चों की सरकारी नौकरी दी जाएगी। राजस्थान मंत्रिमंडल की बुधवार शाम को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राजस्थान मंत्रिमंडल की बुधवार शाम को हुई बैठक में 63 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटित करना, कोरोना से अनाथ बच्चों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देना, कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को पकड़वाने में सहयोग करने वाले दो युवकों को सरकारी नौकरी देना तथा राजकीय कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर बढ़ाने और वेतन विसंगतियों को दूर करना शामिल है।