Delhi Services Bill: राज्य सभा में सोमवार 7 अगस्त को दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया। हालांकि इस बिल का विपक्ष ने तगड़ा विरोध किया था। यह विधेयक दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग के लिए जारी अध्यादेश की जगह लेगा। इस विधेयक को विधानसभा के एक डिविजन ने पास किया था। यह फिजिकल रूप से मतदान करने वाले सदस्यों की गिनती करती है।