Get App

Rakesh Jhunjhunwala के निधन से सोशल मीडिया गमगीन, PM मोदी से लेकर गौतम अडानी तक ने यूं किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अमिट छाप छोड़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 1:45 PM
Rakesh Jhunjhunwala के निधन से सोशल मीडिया गमगीन, PM मोदी से लेकर गौतम अडानी तक ने यूं किया याद
Rakesh Jhunjhunwala ने हाल ही में 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी

भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) का रविवार सुबह मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 साल के थे। झुनझुनवाला लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें शेयर बाजार का 'बिग बुल' कहा जाता था। झुनझुनवाला ने हाल ही में 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी।

झुनझुनवाला की खबर से सोशल मीडिया गमगीन है। लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि शेयर मार्केट के बिग बुल का निधन हो गया है। दिग्गज कारोबारियों सहित राजनीतिक नेताओं ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडानी और उदय कोटक के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे। वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें