राकेश झुनझुनवाला भारत के सामाजिक आर्थिक विकास में विश्वास रखने वाले निवेशक थे। 14 अगस्त की सुबह देश की स्वतंत्रता दिवस के सिर्फ एक दिन पहले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। ट्रेडिंग और निवेश दोनों में महारत रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने आम लोगों के बीच इक्विटी कल्चर का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई है। झुनझुनवाला अपने पीछे करीब 32000 करोड़ का पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं।
राकेश ने अपने करियर का शुरुआती हिस्से में दलाल स्ट्रीट पर ट्रेडर के रूप में काम किया था। शुरुआत में इनको शॉर्ट सेलर के रूप में जाना जाता था। 80 के दशक का अंतिम और 90 दशक के शुरुआत का दौर था। इस दौर में इंडियन इक्विटी मार्केट के ओरिजनल बिग बुल हर्षद मेहता का दबदबा था। झुनझुनवाला ने अपने ट्रेडिंग से कमाए गए पैसे को निवेश करना शुरू किया। एक समय ऐसा आया कि उन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाने लगा। अपने करियर में उन्होंने कुछ ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाए जिन्होंने उनकी किस्मत को चमका दिया। कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे हैं, जिनसे कुछ खास रिटर्न नहीं मिला या फिर घाटा हुआ। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
राकेश झुनझुनवाला के हिट हुए दांव
Titan- इस स्टॉक ने राकेश झुनझुनवाला एक सफल इन्वेस्टर से बदल कर दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों की सूची में शामिल करवा दिया। राकेश झुनझुनवाला ने सन 2000 के शुरुआत में dot com bubble फूटने के बाद टाइटन में निवेश किया था। इस समय उन्होंने 3 रुपये प्रति शेयर की दर से टाइटन के करीब 6 करोड़ शेयर खरीदे थे। उनको इस बात को लेकर विश्वास था कि आगे देश में संपन्नता बढ़ने के साथ ही खपत से जुड़े सेक्टरों में ग्रोथ आएगी। टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस में अब तक हुआ ग्रोथ उनके विश्वास की मजबूती दिखाता है।
टाटा टी भी राकेश झुनझुनवाला के शुरुआती निवेश में से एक है। राकेश झुनझुनवाला ने 1986 में इस स्टॉक में निवेश किया था। 143 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर किए गए अपने निवेश से राकेश झुनझुनवाला 2200 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निकल गए।
क्रिसिल भी राकेश झुनझुनवाला के सफल दांव में से एक रहा है। उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ इस स्टॉक में निवेश की शुरुआत की। 2003-2005 तक उन्होंने 8 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी। भारत के फाइनेंशियल सेक्टर और डेट मार्केट के ग्रोथ को देखते हुए उनका मानना था कि आगे कंपनियों की क्रेडिट काबिलियत जांचने के लिए क्रेडिट रेटिंग एंजेसी की जरूरत होगी। उनका यह अंदाजा सही साबित हुआ। Crisil में किया गया उनका निवेश आज 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है।
नजारा टेक्नोलॉजी राकेश झुनझुनवाला के लिए एक और हिट साबित हुआ। राकेश झुनझुनवाला ने नजारा में उस समय निवेश करना शुरु किया जब वह बाजार में लिस्ट भी नहीं हुई थी। दिग्गज निवेशक ने इस गेमिंग कंपनी में 2017 में मॉयनोट्रि स्टेक अधिग्रहण किया था। कोविड -19 के दौरान पूरी दुनिया में गेमिंग इंडस्ट्रीज को जबरदस्त फायदा हुआ। यह स्टॉक 2021 के अपने 1,101 रुपये आईपीओ प्राइस से 3 गुना तक बढ़ता नजर आया । फिलहाल अभी यह 644 रुपये पर नजर आ रहा है।
खपत से जुड़े सेक्टर पर विश्वास रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 2007 में भारत के फुटवेयर मार्केट में कदम रखा और Metro Brands में निवेश किया। हालांकि राकेश झुनझुनवाला ने इस स्टॉक में शुरुआती कितना निवेश किया था उसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वर्तमान में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का योगदान 3,348 करोड़ रुपये है।
राकेश झुनझुनवाला के मिस हुए दांव
Dewan Housing Finance संभवत: राकेश झुनझुनवाला के करियर की सबसे बड़ी असफलता है। 2013 में राकेश झुनझुनवाला ने इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 34 करोड़ के निवेश से 25 लाख शेयर खरीदे थे। लेकिन 2018 तक पहुंचते पहुंचते कंपनी वित्तीय संकट में डूब गई।
राकेश झुनझुनवाला के मिस हुए दांव में Mandhana Retail भी शामिल है। Mandhana Retail सलमान खान के बीईंग ह्यूमन ब्रांड की बिक्री करती है। राकेश झुनझुनवाला ने 2016 में 247 रुपये के भाव में यह खरीदारी की थी और बड़ा घाटा उठाते हुए अक्टूबर -दिसंबर 2021 में 16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इस स्टॉक से बाहर निकल गए ।
DB Realty राकेश झुनझुनवाला का एक गलत दांव साबित हुआ। राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 2 करोड़ वारंट खरीदे थे। इस तरह उनको इसमें 32 फीसदी का घाटा हो रहा है।