Get App

Ram Mandir: तमिलनाडु में राम मंदिर समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर रोक? वित्त मंत्री ने एमके स्टालिन सरकार पर लगाए आरोप

Ram Mandir Ayodhya: हालांकि, राज्य प्रशासन ने इन दावों को 'गुप्त उद्देश्यों के साथ झूठी खबर' कहकर खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, "सलेम में द्रमुक युवा सम्मेलन से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में गलत जानकारी फैलाने की कड़ी निंदा करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य जैसे पद पर बैठे लोग जानबूझकर इस गलत जानकारी का प्रचार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2024 पर 9:28 PM
Ram Mandir: तमिलनाडु में राम मंदिर समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर रोक? वित्त मंत्री ने एमके स्टालिन सरकार पर लगाए आरोप
-Ram Mandir: तमिलनाडु में राम मंदिर समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर रोक? वित्त मंत्री ने एमके स्टालिन सरकार पर लगाए आरोप

Ram Mandir Ayodhya: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एमके स्टालिन (MK Stalin) के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) पर अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाने का आरोप लगाया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचने पर वरिष्ठ BJP नेता ने DMK सरकार पर ''हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई'' करने का आरोप लगाया।

वित्त मंत्री ने X पर लिखा, “तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी के अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर रोक लगा दी है। तमिलनाडु में श्री राम के 200 से ज्यादा मंदिर हैं। HR और CE प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा, भजन, प्रसादम या अन्नदानम की अनुमति नहीं है। पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडालों को तोड़ देंगे।"

हालांकि, राज्य प्रशासन ने इन दावों को 'गुप्त उद्देश्यों के साथ झूठी खबर' कहकर खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, "सलेम में द्रमुक युवा सम्मेलन से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में गलत जानकारी फैलाने की कड़ी निंदा करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य जैसे पद पर बैठे लोग जानबूझकर इस गलत जानकारी का प्रचार कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें