Credit Cards

'21वीं सदी में भारत सबसे अच्छा विकल्प': पीएम मोदी ने Re-Invest का किया उद्घाटन, जानें संबोधन की बड़ी बातें

Re-Invest Meet in Gandhinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 16 सितंबर को गांधीनगर में आयोजित चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) में भाग लिया। जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे इस आयोजन में भागीदार देशों के रूप में भाग ले रहे हैं

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Re-Invest Meet in Gandhinagar: पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया का मानना है कि 21वीं सदी में भारत सबसे अच्छा विकल्प है

Re-Invest Meet in Gandhinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (16 सितंबर, 2024) को गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (Re-Invest Meet 2024) के चौथे एडिशन का उद्घाटन कर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया का मानना है कि 21वीं सदी में भारत सबसे अच्छा विकल्प है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अयोध्या और 16 अन्य स्थानों को आदर्श सौर शहरों के तौर पर विकसित करने पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अगले 1,000 वर्षों के लिए आधार तैयार कर रहा है, हम सिर्फ शीर्ष पर पहुंचने ही नहीं, बल्कि इस स्थान को बनाए रखने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि देश की विविधता, क्षमता, संभावना, प्रदर्शन अद्वितीय है, इसलिए मैं वैश्विक अनुप्रयोग के लिए भारतीय समाधान की बात करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में हमने देश के तीव्र विकास के लिए हर क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का प्रयास किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। आपको बता दें कि जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे री-इन्वेस्ट आयोजन में भागीदार देशों के रूप में भाग ले रहे हैं। गुजरात इसका मेजबान राज्य है। जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्यों के रूप में इसमें भाग ले रहे हैं।


संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए ग्रीन फ्यूचर, नेट जीरो कोई फैंसी शब्द नहीं बल्कि भारत की जरूरत है। ये भारत की प्रतिबद्धता है....हम मानवता के उज्ज्वल भविष्य की चिंता करने वाले लोग है....आज का भारत आने वाले 1000 साल का आधार तैयार कर रहा है।

- PM ने कहा कि बीते 100 दिनों में भारत में भारत में 12 नए इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। बीते 100 दिनों में 15 से ज्यादा नई मेड इन इंडिया सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की गई हैं। भारत आने वाले समय में 31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का उत्पादन करने के लिए काम कर रहा है जिसके लिए 12,000 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए गए हैं।

- मोदी ने कहा कि आजकल भारत में लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगा रहे हैं 'एक पेड़ मां के नाम'। मैं आप सभी से भी इस अभियान से जुड़ने का आग्रह करूंगा। भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड तेज हो रही है।

- पीएम ने कहा कि सरकार रिन्यूएबल एनर्जी की मांग को पूरा करने के लिए नई पॉलिसी बना रही है। इर तरह से सरकार सपोर्ट दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का प्रयास पूरी तरह से Made In India सॉल्यूशन का है। इससे भी आपके लिए यहां अनेक संभावनाएं बन रही हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारतीयों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि भारत 21वीं सेंचुरी का सबसे अच्छा विकल्प देश है। इस महीने की शुरुआत में ही ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन हुआ। इसके बाद 1st सोलर इंटरनेशनल फेस्टिवल में दुनियाभर से लोग शामिल हुए। फिर ग्लोबल सेमीकंडक्टर समिट में दुनिया के कोने-कोने से लोग आए और अब आज हम यहां ग्रीन एनर्जी के भविष्य पर चर्चा के लिए जुटे हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि चौथा ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो सम्मेलन 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की हमारी व्यापक योजना में एक मील का पत्थर है। हमारे तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों ने मंच तैयार कर दिया है, जिसमें हमारी प्राथमिकताएं, तीव्र प्रगति और महत्वाकांक्षी पैमाने प्रदर्शित हुए हैं। यह तो बस शुरुआत है, इसके बाद हमारे पहले 100 दिनों के आधार पर कई और पहल की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- 'कोई बाइडेन या कमला हैरिस की हत्या करने की कोशिश नहीं कर रहा': ये क्या बोल गए Elon Musk

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल निश्चित रूप से दलितों, शोषितों, हाशिए पर पड़े लोगों और वंचितों के लिए सम्मान का जीवन सुनिश्चित करेगा। 140 करोड़ भारतीय भारत को शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में ले जाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए आज का कार्यक्रम कोई अलग-थलग कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक बड़े विजन और बड़े मिशन का हिस्सा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।