Credit Cards

Sabarmati Report: PM मोदी संसद में देखेंगे गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म

धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा करती है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 भक्तों की मौत हो गई थी। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Sabarmati Report: PM मोदी संसद में देखेंगे गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री विक्रांत मैसी की फिल्म देखने के लिए संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम जाएंगे। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा करती है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 भक्तों की मौत हो गई थी। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

जिस समय ये घटना हुई थी, तब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री पद पर थे और उनका नाम अक्सर विवादों में रहा है। पीएम मोदी ने पहले भी इस फिल्म की सराहना की थी। एक पोस्ट का जवाब देते हुए फिल्म के बारे में लिखा, "एकदम सही कहा। यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी नेरेटिव सिर्फ कुछ समय के लिए ही कायम रह सकता है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आता ही है!"

इससे पहले सोमवार को एक और घटना ने सभी को चौंका दिया, जब इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikran Massey) ने फिल्मों से ब्रेक की घोषणा करते हुए कहा कि अब "रिकैलिब्रेट" करने और घर लौटने का समय आ गया है। उनकी यह घोषणा ऐसे समय आई, जब कुछ दिनों पहले ही उनकी लेटेस्ट फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।


15 नवंबर को प्रीमियर हुई फिल्म के प्रमोशन के दौरान मैसी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई चिंता नहीं जताई। बल्कि ये कहा कि उनकी ये फिल्म "पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।