Sandeshkhali Violence: कलकत्ता हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को संघर्षग्रस्त संदेशखाली का दौरा करने की अनुमति दे दी है। बंगाल पुलिस ने उन्हें मंगलवार को इस एरिया में प्रवेश करने से रोक दिया था। बीजेपी नेता के खिलाफ बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट ने अधिकारी को मंगलवार को संदेशखाली का दौरा करने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने दो लोगों को मौके पर जाने की इजाजत दी है। साथ ही कोर्ट ने संदेशखाली में लागू अगले 7 दिनों के लिए धारा 144 हटा दी है।