रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी भारत के गौरव और सम्मान की बात आएगी, देश कभी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा तक जा सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक और हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं ने दिखाया है कि एनडीए सरकार जब भी देश की सुरक्षा दांव पर होती है, तो निर्णायक और साहसिक कदम उठाने में पीछे नहीं रहती।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब बात भारत के गौरव और सम्मान की आती है, तो देश कभी समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा, “चाहे वह 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक हो, 2019 की एयरस्ट्राइक हो या 2025 का ऑपरेशन सिंदूर — हमने यह साबित किया है कि भारत की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम ज़रूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं।”
राजनाथ सिंह शुक्रवार को हैदराबाद में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) द्वारा आयोजित ‘JITO कनेक्ट’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा गया, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते समय किसी धर्म को नहीं देखा। उन्होंने ज़ोर दिया कि भारत की ताकत उसकी मानवीय सोच, न्याय और एकता में है, और जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो भारत हमेशा दृढ़ और निडर रुख अपनाता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ रहा है और देश की विदेशों पर निर्भरता लगातार घट रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज भारत खिलौनों से लेकर टैंकों तक हर तरह के उत्पाद देश में ही बना रहा है। राजनाथ सिंह ने बताया कि यह बदलाव इस बात का संकेत है कि भारत अब न केवल अपनी ज़रूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दुनिया के लिए भी निर्माण का केंद्र बनता जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है और देश की विदेशी आयात पर निर्भरता तेजी से घट रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि आज भारत खिलौनों से लेकर टैंकों तक अनेक तरह के उत्पाद खुद बना रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बदलाव दिखाता है कि देश अब आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।