'शरद पवार जीते जी तो नहीं थामेंगे BJP का दामन' संजय राउत ने अजित की कैबिनेट बर्थ 'ऑफर' की खबरों को किया खारिज

शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। ये पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को कोई पेशकश की थी, राउत ने कहा, “अजित पवार इतने बड़े कब हो गए कि शरद पवार को ऑफर दें

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
संजय राउत ने अजित की कैबिनेट बर्थ 'ऑफर' की खबरों को किया खारिज

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार अपने जीते जी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ नहीं मिलाएंगे। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के प्रधानमंत्री अगले साल 2024 में दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश उस “शुभ” क्षण का इंतजार कर रहा है।

राज्य सभा सदस्य ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि शरद पवार जब तक जिंदा हैं, तब तक BJP से हाथ मिलाएंगे। वह अपनी पार्टी का पुनर्निर्माण कर रहे हैं।” शरद पवार की पार्टी महाराष्ट्र में विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस की सहयोगी है।

शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

'हम बजरगंज दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे' मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान


ये पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को कोई पेशकश की थी, राउत ने कहा, “अजित पवार इतने बड़े कब हो गए कि शरद पवार को ऑफर दें।”

राउत ने कहा, “ये शरद पवार ही हैं, जिन्होंने अजित पवार को बनाया। शरद पवार चार बार राज्य मुख्यमंत्री रहे और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे।”

उनकी टिप्पणी शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि शरद पवार और उनके भतीजे के बीच लगातार बैठकें NCP संस्थापक की छवि को खराब कर रही हैं।

मराठी अखबार ने ये भी कहा कि ये देखना दिलचस्प है कि अजित पवार अक्सर अपने चाचा से मिल रहे हैं और चाचा भी इससे परहेज नहीं कर रहे हैं।

पिछले महीने पुणे में बैठक के बाद, शरद पवार और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे तवज्जो न देते हुए कहा था कि ये एक गुप्त बैठक नहीं थी। अजित पवार के नेतृत्व वाले NCP का विद्रोही खेमा वरिष्ठ पवार से उन्हें आशीर्वाद देने का आग्रह कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।