Get App

'उन्हें तो रेप का बहुत तजुर्बा है' कंगना रनौत पर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का बहुत भद्दा बयान

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) नेता ने ये बयान कंगन के उस आरोप पर दिया, जिसमें मंडी से लोकसभा सांसद ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान "बलात्कार" हुए थे। किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हिदायत मिलने के कुछ दिनों बाद कंगना रनौत ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 6:37 PM
'उन्हें तो रेप का बहुत तजुर्बा है' कंगना रनौत पर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का बहुत भद्दा बयान
कंगना रनौत पर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने दिया भद्दा बयान

Simranjit Singh Controversial Remarks: पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ भद्दा बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) नेता ने ये बयान कंगन के उस आरोप पर दिया, जिसमें मंडी से लोकसभा सांसद ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान "बलात्कार" हुए थे। हालांकि, बीजेपी ने कंगना के इस बयान से दूरी बना ली थी और उन्हें समान भी जारी किया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, संगरूर के पूर्व सांसद ने कहा, "आप उनसे (कंगना रनौत) पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है। उन्हें रेप का बहुत तजुर्बा है।"

दरअसल किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर सिमरनजीत सिंह मान से करनाल में पत्रकारों ने जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन उनको रेप का बहुत तजुर्बा है और आप पूछ सकते हैं, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें