Sidhu Moose Wala Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश? पुलिस को मिले ये अहम सबूत
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार कनाडा से लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल तक जुड़ते दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पंजाबी गायक की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में एक फोन नंबर का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ रहा है
पंजाब के DGP ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है
Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या स्तब्ध करने वाला है। पंजाब के मानसा जिले के एक गांव में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी। मानसा के पुलिस उपाधीक्षक गोबिंदर सिंह ने बताया कि 27 वर्षीय मूसेवाला को कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि उनपर हमला जवाहर के गांव में हुआ, उस वक्त गायक अपनी गाड़ी में बैठे थे।
मूसेवाला ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे। मूसेवाला विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। 3 दिसंबर, 2021 को तत्कालीन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में मूसेवाला को पार्टी में शामिल किया गया था।
तिहाड़ जेल से जुड़े हत्या की साजिश के तार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार कनाडा से लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल तक जुड़ते दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पंजाबी गायक की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। शुरूआती जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शक है सिद्धू की हत्या की साजिश तिहाड़ से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में एक फोन नंबर का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ दिन पहले शाहरुख नाम के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शाहरुख ने कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार से बात करने के लिए एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था। गोल्डी बरार ने ही मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस को इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी हाथ होने का शक है, क्योंकि बरार जेल में बंद गैंगस्टर का करीबी साथी है। पुलिस को शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची थी। लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वर्चुअल नंबरों से बिश्नोई ने बरार से बात की थी।
क्यों हुई सिंगर की हत्या?
कनाडा के गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार (Satinder Singh alias Goldy Brar) ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का सदस्य है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि वो मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका की जांच कर रहे हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि बरार का गिरोह लॉरेंस बिश्नोई का ही हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े कई लोग पहले ही दिल्ली और इसके आस पास की जेलों में बंद हैं।
एक सीनियर अधिकारी ने अखबार से कहा है कि पुलिस कनाडा से कथित तौर पर बरार गिरोह की हत्या की कई योजनाओं की जांच कर रही है। पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने रविवार को कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है। भवरा ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मूसेवाला के साथ तैनात पंजाब पुलिस के चार कमांडो में से दो को हटाया गया था। डीजीपी के मुताबिक, मानसा जिले में वारदात के समय मूसेवाला अपने बचे हुए दो कमांडो को साथ नहीं ले गए थे। भवरा ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के 30 खाली खोखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि हत्याकांड में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा।
मिद्दुखेड़ा की मौत का लिया गया बदला?
पीटीआई के मुताबिक, डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि यह हत्या पिछले साल युवा नेता विक्की मिद्दुखेड़ा (Vicky Middukhera) की हत्या का बदला हो सकता है। मिड्दुखेड़ा कथित तौर पर बिश्नोई का बेहद करीबी था। सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर इस मामले में आरोपी व्यक्तियों में से एक था।
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पंजाब के बठिंडा जिले से बिश्नोई और गर्ग से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस गैंगस्टर काला जठेड़ी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भी पुलिस रिमांड लेने की भी कोशिश कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) था।