आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख के साथ बदतमीजी और अभद्रता की बात स्वीकार करने के बाद उनकी जान को खतरा होने का दावा किया है। जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि उसके साथ "कुछ भी हो सकता है"।