Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली DP, लोगों से की 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील

Har Ghar Tiranga Campaign: पीएमम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें

अपडेटेड Aug 09, 2024 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
Har Ghar Tiranga Campaign: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी DP बदल दी है

Har Ghar Tiranga Campaign: स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) बदलकर 'तिरंगा' (भारतीय ध्वज) लगा दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया और इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

पीएमम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें।"


उन्होंने लोगों से 'हर घर तिरंगा डाट कॉम (https://harghartiranga.com)' पर अपनी सेल्फी शेयर करने का भी आग्रह किया। आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार नौ अगस्त से देश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाती है। यह स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को समाप्त होता है।

केंद्र में 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।

'हर घर तिरंगा' का तीसरा एडिशन

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान का तीसरा एडिशन 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने, झंडे के साथ सेल्फी लेने और उसे HGT पोर्टल पर अपलोड करने का आग्रह किया।

अभियान का मुख्य आकर्षण संसद सदस्यों की विशेष 'तिरंगा बाइक रैली' है, जो 13 अगस्त को दिल्ली में होगी। यह रैली 'भारत मंडपम' प्रगति मैदान से शुरू होगी और 'इंडिया गेट' से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें- 'नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए थे, आज पाकिस्तान का दिन था': पेरिस में सिल्वर जीतने पर 'गोल्डन ब्वॉय' के माता-पिता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।