Get App

UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं डॉक्टर कफील खान

Yogi Adityanath को भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 2:02 PM
UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं डॉक्टर कफील खान
Kafeel Khan ने आरोप लगाया कि उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में 'बलि का बकरा' बनाया गया

UP Election 2022: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 2017 में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत होने की घटना से सुर्खियों में आए बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान (Kafeel Khan) गोरखपुर सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

कफील खान ने मंगलवार को पीटीआई से बातचीत में कहा कि मैं गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकता हूं। कई दलों से मेरी बात चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा और कोई पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं तैयार हूं। इस सवाल पर कि कौन सी पार्टी उनके संपर्क में है, खान ने कहा कि वह अभी पार्टी का नाम नहीं बताएंगे। गोरखपुर में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होगा।

खान ने आरोप लगाया कि उन्हें अगस्त 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई 80 बच्चों की मौत के मामले में 'बलि का बकरा' बनाया गया। बता दें कि वह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई उस त्रासद घटना के वक्त वहां तैनात थे। इस मामले में उन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

खान ने कहा कि वह फेसबुक, ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया मंच पर सक्रिय हैं और इस वक्त वह मुंबई में हैं जहां से वह हैदराबाद और बेंगलुरु जाएंगे और वहां वह अपनी किताब 'द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी- ए डॉक्टर्स मेमोरी ऑफर डेडली मेडिकल क्राइसिस' का प्रमोशन करेंगे। यह किताब गोरखपुर मेडिकल कॉलेज त्रासदी पर ही आधारित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें