UP Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें कमल के मुकाबले साइकिल की रफ्तार बेहद सुस्ता नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश इतिहास रचने के कगार पर पहुंच रहा है। प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है।
इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था, जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 1985 में 269 सीटों के साथ सत्ता में आई थी।
बीजेपी की सत्ता में दमदार वापसी नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी हाईकमान ने चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी जीते हुए विधायकों को लखनऊ बुलाया है। संगठन ने बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के सभी जीते हुए विधायकों को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं अगर रुझानों पर बात करें तो उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं।
एक तरफ जहां डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। BJP की यह वापसी सूबे में एक रिकॉर्ड बना रही है, जो कि 37 साल बाद ऐसा होगा, जब कोई पार्टी दूसरी बार सरकार बना रही है।