UP Election results 2022: BJP आलाकमान ने जीते हुए नेताओं को लखनऊ बुलाया, गठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

UP Election results 2022: उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में BJP धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है, उधर सपा सत्ता से कोसों दूर नजर आ रही है

अपडेटेड Mar 10, 2022 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
उत्तर प्रदेश में BJP इतिहास रच रही है!

UP Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें कमल के मुकाबले साइकिल की रफ्तार बेहद सुस्ता नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश इतिहास रचने के कगार पर पहुंच रहा है। प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है।

इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था, जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 1985 में 269 सीटों के साथ सत्ता में आई थी।

बीजेपी की सत्ता में दमदार वापसी नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी हाईकमान ने चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी जीते हुए विधायकों को लखनऊ बुलाया है। संगठन ने बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के सभी जीते हुए विधायकों को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं अगर रुझानों पर बात करें तो उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं।

Punjab Elections Result 2022 : नवजोत सिंह सिद्धू रुझानों में अमृतसर ईस्ट से तीसरे नंबर पर खिसके, जानिए कौन है आगे


BJP बना रही है रिकॉर्ड

एक तरफ जहां डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। BJP की यह वापसी सूबे में एक रिकॉर्ड बना रही है, जो कि 37 साल बाद ऐसा होगा, जब कोई पार्टी दूसरी बार सरकार बना रही है।

UP Election Result 2022 LIVE Updates: UP में BJP की दमदार वापसी, योगी-मोदी के डबल इंजन से 2024 का रास्ता होगा साफ

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2022 12:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।