UP Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार से उत्तर प्रदेश की अपनी 4 दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। अब तक पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे केजरीवाल आज से लेकर अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर में भी प्रचार करने के लिए उतरने वाले हैं। प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करेंगे। माहेश्वरी ने कहा कि इसके अलावा केजरीवाल बाराबंकी, प्रयागराज और गोरखपुर भी जाएंगे और कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
केजरीवाल के साथ पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभावी और संजय सिंह और दिल्ली के तीन-चार विधायक भी होंगे। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (सदर) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचे। यहां अमौसी एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इस बीच, सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी शनिवार को गोरखपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। अंधियारी बाग में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद चंद्रशेखर पुराना गोरखपुर, जाहिदाबाद, अंसारी रोड, जमुनाहिया, हुमायूंपुर, जागेश्वर पासी चौराहा और जटेपुर उत्तरी गए।
चंद्रशेखर का तीन दिन गोरखपुर में रहने और घर-घर जाकर प्रचार करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बाबाजी (योगी) को पिछले पांच वर्षों के दौरान रोजगार मांगने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करने का जवाब देना है।
एएसपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि योगी 1998 से 2017 तक गोरखपुर के सांसद थे, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए और एक बार फिर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं। चंद्रशेखर ने वादा किया कि वह बेरोजगारों, दबे-कुचले लोगों और पिछड़े एवं शोषण के शिकार वर्गों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।