UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी संयुक्त रूप से 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जेपी नड्डा की मौजूदगी में निषाद पार्टी और अपना दल के औपचारिक गठबंधन का ऐलान बुधवार को हो गया।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के एनडीए सहयोगियों के साथ बैठक की और कहा कि गठबंधन राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य लोगों की एक तस्वीर पोस्ट की।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ""आज श्री जेपी नड्डा जी, श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं यूपी के सहयोगी दल श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी और श्री संजय निषाद जी के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है और पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।"
वहीं, एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले लोगों को पलायन करना पड़ रहा था। प्रदेश में हर तरफ गुंडागर्दी हो रही थी। अपहरण हो रहे थे। तब सरकार के सहयोग से माफिया पनप रहे थे। बीजेपी सरकार के पिछले 5 साल में ये सभी अराजक चीजें समाप्त हो गई हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को गति दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की सभी 403 सदस्यीय विधानसभा में सात चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 और 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।