'गिद्धों को लाश और सुअरों को...', सदन में महाकुंभ पर बोलते हुए ये किसपर भड़के सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं लेकिन संविधान के मानकों को आप कितना मानते हैं ये राज्यपाल के अभिभाषण के समय आपके हंगामे से पता चलता है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
विधानसभा में सपा पर क्यों भड़के CM योगी

CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम दौर में है। दो दिनों बाद पिछले 40 दिनों से जारी इस महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। वहीं इस बार महाकुंभ मेले में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की माने तो इस बार महाकुंभ में 60 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने, विपक्षी नेताओं को जमकर घेरा है।

योगी ने सदन में विपक्ष को घेरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं लेकिन संविधान के मानकों को आप कितना मानते हैं ये राज्यपाल के अभिभाषण के समय आपके हंगामे से पता चलता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि, आप लोग न सनातन धर्म के प्रति सम्मान व्यक्त कर पा रहे हैं और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं।


महाकुंभ पर कह दी ये बड़ी बात

वहीं महाकुंभ पर बोलते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि, महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्घालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ को लेकर किए जाने वाले प्रश्न समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सपा अपराधियों को पैदा करने वाली पार्टी है। इनको दृष्टि दोष हो गया है। महाकुंभ की सच्चाई को देखें और आस्था की डुबकी लगाएं। नहीं लगाएंगे तो शायद आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें माफ नहीं करेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2025 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।