कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Congress MP Karti Chidambaram) कथित वीजा घोटाले के मामले में जांच में सहयोग के लिए आज यानी बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पेश हो सकते हैं। तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस सांसद कार्ति को आज पूछताछ के लिए नई दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, 11 बजे तक कार्ति चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।