Budget Session 2022: विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पीएम मोदी के आने पर बीजेपी सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया उसके बाद आज बजट सत्र के दूसरे चरण में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ। निचले सदन में कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए, सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाने लगे।
इसके बाद बीजेपी सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। बीजेपी सांसदों ने करीब एक मिनट तक नारे लगाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
लोकसभा ने सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन तीन पूर्व सदस्यों एस सिंगरावाडिवेल, एच बी पाटिल और हेमानंद विस्वाल के निधन पर शोक प्रकट किया और कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑस्ट्रिया के संसदीय दल के विशेष दीर्घा में मौजूद होने की जानकारी दी।
बिरला ने बताया कि ऑस्ट्रिया का संसदीय दल आज लोकसभा की कार्यवाही देखने पहुंचा है और इस समय विशेष दीर्घा में है। उन्होंने ऑस्ट्रियाई संसदीय दल का स्वागत किया। इस दल का नेतृत्व वहां की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष वुल्फगैंग सोबोत्का कर रहे हैं। इसमें संघीय परिषद की सभापति क्रिस्टीन शवार्ज़ फुच्स भी शामिल हैं। 13 सदस्यीय ऑस्ट्रियाई संसदीय दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के न्यौते पर आया है।
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक ऐसे समय शुरू हुई है जब कुछ ही दिन पहले पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। इनमें बीजेपी ने चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत दर्ज की है और सरकार बनाने जा रही है।
वहीं, पंजाब में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी सफलता मिली है। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकता है।