रामलला का दर्शन करने कब जाएंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने राहुल गांधी के इस बयान को बता दिया गलत

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने न्यूज 18 इंडिया के एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में हुई बड़ी जीत के लिए PDA परिवार का आभार जताया। चौपाल नामक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस बार मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े थे

समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। News18 इंडिया के 'चौपाल' नामक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने सोमवार (16 सितंबर) को कहा कि अपना मंदिर बन जाने के बाद वह अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि एक तरफ जहां बीजेपी जोर-शोर से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय ले रही है। वहीं, यूपी में सपा भी भगवान राम से खुद का जुड़ाव दर्शाने में लगी हुई है। अखिलेश यादव भले ही राम मंदिर से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन अपने गृह जनपद इटावा जिले में केदारेश्वर मंदिर की स्थापना कर रहे हैं।

इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह भी कहा कि अयोध्या की लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी नाकामी की वजह से हारी है। इस इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि यूपी में पुलिस पक्षपात भरे रवैये के साथ अपराधियों का एनकाउंटर करती है। सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि STF का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स है। अखिलेश ने कहा कि एसटीएफ क्‍या द‍िखाना चाहती हैं। कोई अपराधी है तो उसके ल‍िए कोर्ट है। उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर में मारे गए 60 फीसदी लोग पीडीए समुदाय से हैं।

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान को बताया गलत


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान आरक्षण से जुड़े बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनके बयान की पहली लाइन गलत थी। सपा प्रमुख ने कहा कि काफी मुश्किलों और संघर्षों के बाद आरक्षण का अधिकार मिला है। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान कहा था कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी। लेकिन अभी ऐसा नहीं है।

ये भी पढ़ें- '...तुम तो खुद ही उड़ जाओगी': सुनीता देवी कैसे बन गईं 'ड्रोन दीदी'? खुद बताई संघर्ष की कहानी

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि जितने वाइस चांसलर की नियुक्ति हुई, उसमें पीडीए समुदाय के कितने लोग हैं? सपा मुखिया ने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने खिलाफ केस वापस नही लिए होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी करनी चाहिए। मठाधीशों को माफिया बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि माफिया और मठाधीश के बयान मे मेरा भाव अलग था। इसके बाद यूपी में मेरे 6 पुतले जले, हम चाहें तो 600 पुतले जलवा दें।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 16, 2024 6:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।