केंद्र सरकार ने गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर 5 साल के लिए पाबंदी लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में पीएफआई को गैर-कानूनी संस्था घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब पीएफआई किसी भी तरह की गतिवधियों को अंजाम नहीं दे सकता है। वह ना कोई कार्यक्रम आयोजित कर सकता है, न तो उसका कोई दफ्तर होगा, न वो कोई सदस्यता अभियान चला सकता है और न ही फंडिंग ले सकता है। पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है।