PMAY (Urban) Awards: मध्य प्रदेश को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में किए गए बेहतर काम के लिए सम्मान दिया है। मध्य प्रदेश की ओर से ये सम्मान राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के हाथों ग्रहण किया। मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 'बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (Best Performing State)' कैटेगरी के तहत देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कानक्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को उत्कृष्ट राज्य का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही ‘‘पीएमएवाई अवार्ड-2021: 150 डेज चेलेंज (PMAY Awards-2021: 150 Days Challenge)’’ में मध्य प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में दूसरे स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया। गरीब परिवारों को मकान के लिए समर्पित टीम व हितग्राही परिवारों को बधाई।"
पहले स्थान पर त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और गुजरात संयुक्त रूप से सम्मानित किए गए। वहीं, तीसरे स्थान पर तमिलनाडू ने कब्जा जमाया। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश विशेष कैटेगरी के पुरस्कार ‘‘बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस’’ में गुजरात के साथ, ‘‘बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी’’ में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश तथा ‘‘बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी’’ में उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के साथ सह विजेता बना है।
4.5 लाख लोगों को धरतेरस के दिन मिलेगा घर
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 4.5 लाख लाभार्थियों के लिए आयोजित ‘गृह प्रवेशम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
PMO ने कहा कि धनतेरस के मौके पर 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के सतना में पीएमएवाई-जी के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेशम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 29 लाख आवास निर्मित किए गए है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का लगातार प्रयास रहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाओं से युक्त एक अपना मकान मिले।
इसी दिशा में शनिवार को होने वाला कार्यक्रम एक और कदम है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 38 लाख आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गई है और इनमें 29 लाख मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।