दिवाली से पहले दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा, किराए में भारी बढ़ोतरी, दूसरे रूट पर बढ़ा किराया

दिवाली वीकेंड से पहले हवाई यात्रा की भारी मांग के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई किराए में 25% तक की भारी वृद्धि हुई है

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली-पटना और मुंबई से पटना के हवाई किराए में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है

देश में इस समय फेस्टिवल सीजन (Festival Seasons) चल रहा है, जो तकरीबन अभी 20 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कारोबारियों की जहां चांदी होने वाली है, वहीं आम लोगों को कई तरह की समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं समस्याओं में एक है दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) में अपने घर या किसी रिश्तेदार के घर जाने की समस्या...।

भारी मांग को देखते हुए दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई के हवाई किराए में ऑफ-पीक सीजन की दरों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है। दिवाली वीकेंड से पहले हवाई यात्रा की भारी मांग के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई किराए में 25% तक की भारी वृद्धि हुई है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से मुंबई की नॉन-स्टॉप फ्लाइट की कीमत 26,000 रुपये थी, जबकि कुछ दिन पहले इस ट्रिप के लिए सिर्फ 12,000 रुपये हवाई किराया लगता था।


ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने 28,000 किलोग्राम नकली जीरा किया जब्त, दिवाली और गुजरात चुनाव में खपाने की थी तैयारी

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, "त्योहारों में भीड़ के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच उड़ानों के लिए हवाई किराए में 20-25% की वृद्धि हुई है।" एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि लोग दिवाली के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए लंबे वीकेंड का उपयोग कर रहे थे।

इन रूट्स पर भी हवाई सफर मंहगा

इसके अलावा दिवाली से पहले दिल्ली-पटना और मुंबई से पटना के हवाई किराए में भी ऑफ-पीक सीजन की दरों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है। 21 से 31 अक्टूबर के बीच अगर आप फ्लाइट से मुंबई से पटना का सफर करते हैं तो आपको 21,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि दिल्ली से पटना के लिए हवाई किराया 25,000 रुपये तक पहुंच गया है।

Yatra.com के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (फ्लाइट्स) भरत मलिक ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में दो साल के अंतराल के बाद सभी क्षेत्रों में यात्रा की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। लोग अपने दोस्तों, परिवार और करीबी लोगों के साथ जश्न मनाने के लिए या तो घर वापस जा रहे हैं या अन्य गंतव्यों की यात्रा कर रहे हैं। यात्रा की मांग में इस वृद्धि ने सीधे हवाई किराए को प्रभावित किया है। Yatra.com पर लोग प्रमुख रूट्स पर अभी से ही फूल बुकिंग करवा चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।