Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक या खुली होंगी ब्रांच, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday Today 8 November 2025: अगर आप शनिवार 8 नवंबर को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक खुले हैं या नहीं। दरअसल, यह दिन नवंबर का दूसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार सभी बैंक हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: आज शनिवार 8 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday Today 8 November 2025: अगर आप शनिवार 8 नवंबर को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक खुले हैं या नहीं। दरअसल, यह दिन नवंबर का दूसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार सभी बैंक हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यानी शनिवार को देशभर में बैंक ब्रांच की सर्विस लगातार दो दिन शनिवार और रविवार को नहीं मिलेंगी।

आज है कनकदास जयंती

इसके अलावा कर्नाटक में इस दिन कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी, जिसके चलते कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। कनकदास जयंती राज्य के एक महान संत, कवि और समाज सुधारक कनकदास जी की याद में हर साल मनाई जाती है। उन्होंने समाज में समानता, भक्ति और प्रेम का संदेश दिया। कनकदास जी भगवान विष्णु के परम भक्त थे और भक्ति आंदोलन के प्रमुख कवियों में गिने जाते हैं।


5 से 9 नवंबर तक बंद हैं बैंक

आरबीआई की छुट्टी सूची के मुताबिक 5 से 9 नवंबर के बीच कई राज्यों में बैंक अलग-अलग कारणों से बंद रहे हैं। हालांकि, यह राज्यों में अलग थी। सभी राज्यों में बैंक एक साथ बंद नहीं थे। अच्छी खबर यह है कि इस वीकेंड के बाद अब नवंबर में किसी भी प्रमुख त्योहार के कारण बैंक बंद नहीं रहेंगे। इसलिए अगर आपको जरूरी बैंकिंग काम निपटाना है, तो सोमवार से सभी ब्रांच सामान्य रूप से खुली मिलेंगी।

8 नवंबर (शनिवार) - दूसरे शनिवार और कर्नाटक में कनक होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद होंगे। हालांकि, कल कर्नाटक में कनकदास जयंती के कारण भी बैंक बंद हैं।

9 नवंबर (रविवार) - रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा नवंबर के बाकी रविवारों यानी 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को बंद है।

नवंबर 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट

नवंबर 2025 1 5 6 7 8
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
विजयवाड़ा
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद

छुट्टी का कारण दिन
कन्नड़ राज्योत्सव/इगास-बग्वाल 1
गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा 5
नोंगक्रेम डांस/बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 6
वांगला फेस्टिवल 7
कनकदास जयंती 8

8th Pay Commission में महंगाई भत्ता हो जाएगा जीरो! साल 2027 में आएगा नया सैलरी स्ट्रक्चर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।