PM Modi Mother Live: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Demise News) का शुक्रवार को तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Death News) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हीराबेन, जिन्हें हीरा बा भी कहा जाता है। उनके निधन के दौरान वहां प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मौजूद थे।
पीएम मोदी ने किया भावुक ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए मां हीरा बेन के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में पीएम मोदी ने भी मां को कंधा दिया। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। बता दें कि हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात जाते थे तो नियमित रूप से रायसन भी जाते रहते थे और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।
पीएम मोदी का आज कोलकाता दौरा
पीएम मोदी को आज कोलकाता जाना था। यहां पीएम को हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो लाइन का उद्घाटन करना था। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखनी थी। यह उनका पहले निर्धारित कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।