'विदेश में भारत की आलोचना करना राहुल गांधी की आदत', एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम’ करार दिया था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह केवल पीछे (रियर व्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे एक के बाद एक हादसे होंगे

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करारा हमला बोला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता को विदेश में भारत की आलोचना करने की आदत है। लेकिन अपने आंतरिक मामलों को दुनिया के सामने उठाना देश के हित में नहीं है। अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की टिप्पणी के संबंध में विदेश मंत्री ने कहा, "दुनिया हमें देख रही है।"

एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश में भारत की आलोचना करने की आदत है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना राष्ट्रीय हित में होगा।

एस जयशंकर ने कहा, "उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए... हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा।"


आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi in US) ने हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की आलोचना की थी। उन्होंने विभिन्न मोर्चों पर सरकार की नीतियों को लेकर उन पर निशाना साधा था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम’ करार दिया था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह केवल पीछे (रियर व्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे एक के बाद एक हादसे होंगे।

ये भी पढ़ें- IP यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन पर बवाल, केजरीवाल के सामने 'मोदी-मोदी' के लगे नारे

जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि जयशंकर जी की चुनाव आयोग से बात हो रही हो नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कौन जीतेगा। ये लोग इसी लोकतंत्र को मानते हैं कि लोगों के वोट डालने से पहले ही वो (BJP) चुनावी नतीजा बताने में सक्षम हो जाते हैं। जयशंकर जी के राय में यही लोकतंत्र है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jun 08, 2023 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।