राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया है, जबकि खाली गई वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जून को यह जानकारी दी। प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा, 'आपके पास अब दो सांसद होंगे। मैं भी आता रहूंगा। वह वायनाड के लोगों की बेहतर प्रतिनिधि होंगी। वायनाड के लोगों ने काफी मुश्किल समय में मुझे समर्थन और ऊर्जा दी।'
खड़गे के ऐलान के बाद प्रियंका गांधी का कहना था, 'मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधि बनकर काफी खुशी होगी और मैं उन्हें राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगा। मैं मेहनत से काम करूंगी, सबको खुश रखने की हरमुमकिन कोशिश करूंगी और एक बेहतर प्रतिनिधि बनने की हरमुमकिन कोशिश करेगी। मेरा रायबरेली और अमठी से काफी पुराना रिश्ता रहा है। हम रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों पर मौजूद रहेंगे।'
राहुल गांधी ने हाल में आयोजित लोकसभा चुनाव में दोनों लोकसभा सीटों से जीत हासिल की थी। वायनाड में राहुल गांधी ने सीपीआई नेता एनी राजा को 3.6 लाख वोटों से हराया। इसके अलावा, रायबरेली में उन्होंने बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह को 3.9 लाख वोटों से हराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी के ऑफिस ने पिछले हफ्ते लोकसभा के टेबल ब्रांच से संपर्क कर इस्तीफे की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की थी।
रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की जीत को यूपी में कांग्रेस की वापसी के तौर माना जा रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस ने रायबरेली, अमेठी, सीतापुर, सहारनपुर, इलाहाबाद और बाराबंकी समेत यूपी की 6 सीटों पर जीत हासिल की। अमेठी में कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल ने 167196 वोटों से हराया था। रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की खानदानी सीट रही है।