Railway Board CEO: जया वर्मा सिन्हा ने संभाली रेलवे की कमान, ओडिशा रेल हादसे की जांच में निभाया था बड़ा रोल

Railway Board CEO: भारतीय रेलवे की पहली महिला चेयरपर्सन और CEO जया वर्मा सिन्हा को बनाया गया है। वो अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी। वह रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने 35 साल के करियर में रेलवे के अहम पदों पर काम किया है। उनकी गिनती भारतीय रेलवे की तेजतर्रार महिला ऑफिसरों में की जाती है

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
Railway Board CEO: 105 साल में ये पहला मौका है, जब रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन किसी महिला को बनाया गया है।

Railway Board CEO: केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड में अहम बदलाव किया है। पहली बार किसी महिला को रेलवे बोर्ड की कमान सौंपी गई है। 105 साल में ये पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी गई है। अपाइंटमेंट कमेटी ऑफ दे कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने जया वर्मा सिन्हा (Jaya Varma Sinha) को रेलवे बोर्ड को चेयरमैन और CEO रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति किया गया है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक लागू रहेगा। वो रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष हैं। वो 1988 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा की अधिकारी (Indian Railway Traffic Service official) हैं। सिन्हा अब अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी।

लाहोटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसलिए उनकी जगह नया चेयरमैन बनाने के लिए रेलवे ने चार लोगों का एक पैनल बनाया था। इसी पैनल ने जया वर्मा को नया चेयरमैन बनाने पर सहमति दी। वह अब तक तीन रेलवे क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं। इनमें उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे शामिल हैं।

ओडिशा रेल हादसे के बाद जया सिन्हा बनीं रेलवे का चेहरा


बता दें कि बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के दौरान जया वर्मा सिन्हा के काम की काफी सराहना की गई थी। जिस तरह से उन्होंने रेल हादसे के बाद राहत बचाव से लेकर जांच की बागडोर को संभाली। इसमें उनकी काफी सराहना की गई। हादसे के बाद से वो लगातार पीएमओ से लेकर मीडिया के संपर्क में रहीं। उस दौरान उन्होंने मीडिया को रेलवे के जटिल सिग्नलिंग सिस्टम के बारे में बताया था। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में करीब 300 लोग मारे गए थे। करीब 4 साल तक वो ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। विजयलक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य थीं।

Indian Railways: इस स्पीड से चलने वाली ट्रेन को कहते हैं सुपरफास्ट, जानिए मेल-एक्सप्रेस की स्पीड

2023-24 में रेलवे को 2.74 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट

जया ऐसे समय में इस पद को संभालेगी जब केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे को रिकॉर्ड बजट दिया है। केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे को 2023-24 में 2.74 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट दिया है। यह अब तक का रेलवे को दिया गया सबसे ज्यादा बजट है।

जया वर्मा सिन्हा ने इलाहाबाद से की पढ़ाई

जया वर्मा सिन्हा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई इलाहाबाद के सैंट मैरी कांवेंट स्कूल से की थी। हायर एजुकेशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई। कानपुर में रेलवे ज्वाइन करने के बाद वो फ्रंटलाइन ऑफिसर के तौर पर काम करती रही है। रेलवे की नौकरी के अलावा उन्हें फोटोग्राफी का शौक है। उन्हें पशु-पक्षियों से बेहद लगाव है।

कितनी होती है सैलेरी?

रेलवे के सबसे बड़े अधिकारी भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की सैलरी मौजूदा समय में लगभग 2.25 लाख रुपये प्रति महीने होती है। इसके साथ ही, उन्हें अन्य लाभ जैसे विशेष भत्ते, घर, यात्रा और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Sep 01, 2023 11:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।