Railway Board CEO: केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड में अहम बदलाव किया है। पहली बार किसी महिला को रेलवे बोर्ड की कमान सौंपी गई है। 105 साल में ये पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी गई है। अपाइंटमेंट कमेटी ऑफ दे कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने जया वर्मा सिन्हा (Jaya Varma Sinha) को रेलवे बोर्ड को चेयरमैन और CEO रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति किया गया है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक लागू रहेगा। वो रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष हैं। वो 1988 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा की अधिकारी (Indian Railway Traffic Service official) हैं। सिन्हा अब अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी।