Credit Cards

Rain alert: यूपी, बिहार और राजस्थान समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Rain alert: मौसम विभाग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के एरिया में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होगी की आशंका है। कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
Weather Forecast: दिल्ली से राजस्थान तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है।

UP-Bihar Weather Update: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का एक एरिया बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होगी की आशंका है। कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। इसके बाद इसे बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल स्थित गंगा के मैदानी इलाकों जाने की संभावना है। फिर, अगले 3 दिनों में इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की आशंका है।

IMD के डायरेक्टर जनरल (DG) एम मोहपात्रा ने कहा, "कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश को पार करने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ेगा। अगले तीन दिनों के बाद हम उत्तर-पश्चिम भारत में भी व्यापक बारिश की उम्मीद कर सकते हैं।"

यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी


उत्तर प्रदेश के बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आशंका जताई गई है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उसके आस-पास के इलाकों में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यह अब उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक पहुंच गया है। IMD ने अगले 2-3 दिनों में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना सर्कुलेटरी सिस्टम अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी और प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने पीटीआई से कहा कि अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

शर्मा के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर, दौसा, बारां, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली और सवाई माधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बूंदी जिले के हिंडोली में 220 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी दर्ज की गई। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

अगले हफ्ते राहत मिलने की संभावना

मौसम विभाग के प्रभारी ने बताया कि शनिवार (17 अगस्त) शाम से राज्य के कई जिलों और संभागों में भारी बारिश के थमने की संभावना है। इन संभागों में 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहने और धूप खिलने की प्रबल संभावना है।

शर्मा ने बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का एक और दौर आने की संभावना है। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में गुरुवार को तेज बारिश के चलते 50 से अधिक लोग पाड़ाझर झरने में फंसे गए। हालांकि, उन्हे एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कई लोग जंगल में बने झरने पर गए थे, लेकिन झरने का रास्ता पानी में डूब जाने के कारण वे जंगल में ही फंस गए। एसडीआरएफ की टीम का एक कार भी कीचड़ में फंस गया। लेकिन सभी 53 लोगों को शुक्रवार सुबह सुरक्षित बचा लिया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।