मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और मुंबई सहित पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 17 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।