Delhi-NCR Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (1 अगस्त) को गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने के भविष्यवाणी की है। दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश होने की आशंका है। दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
IMD ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार 11 अगस्त को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में ट्रैफिक बाधित हुआ। दिल्ली के लोगों ने शहरभर में जलभराव की 47 शिकायतें कीं। मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश हुई।
लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें जलभराव के बारे में 40 कॉल और पेड़ गिरने की तीन रिपोर्ट मिलीं। 40 शिकायतों में से 35 से 38 जलभराव के मुद्दों का समाधान किया गया है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 26.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि लोदी रोड में 30.4 मिमी, पालम में 20.4 मिमी और मयूर विहार में 2:30 से 5:30 बजे के बीच 55.5 मिमी बारिश हुई।
7 वर्षीय बच्चे की पार्क में डूबने से मौत
इस बीच, रोहिणी के सेक्टर 20 में जलभराव वाले पार्क में सात वर्षीय बच्चा डूब गया, जो हाल ही में हुई बारिश के कारण जलमग्न हो गया था। घटना उस समय हुई जब बच्चा पार्क में खेल रहा था। यह घटना शनिवार 10 अगस्त की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शनिवार को शाम करीब 6.30 बजे अमन विहार पुलिस स्टेशन में रोहिणी के सेक्टर 20 के एक पार्क में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली।"
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बच्चे को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चा पार्क में डूबा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटे में दौसा के रामगढ़ पचवारा में सर्वाधिक 258 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान जयपुर में रिकॉर्ड 118 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और यह दौर अभी जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर बाद से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में सोमवार सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा सहित कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई।
राजस्थान में बारिश से संबंधित हादसों के कारण बीते 24 घंटे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा राहत प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार करौली और हिंडौन में भारी बारिश के कारण अनेक जगह जलभराव की स्थिति है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की आशंका है।