Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। यह दुर्घटना रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
दौसा के डीएम कमर चौधरी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। बस सीधे जयपुर दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर जा गिरी। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस गाड़ियां पहुंच गईं।
अप और डाउन ट्रेनों का आवागमन बंद
हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद फौरन जयपुर-दिल्ली रेलवे रूट अप और डाउन ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। रेलवे अफसर भी मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बस हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही थी। हादसे के बाद तत्काल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने और घायलों को इलाज मुहैया कराने के बाद हादसे की जांच शुरू होगी।