Get App

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

Rakesh Jhunjhunwala Death News: राकेश झुनझुनवाला ने अपने इनवेस्टमेंट सफर की शुरुआत सिर्फ 5000 रुपए से की थी और अब उनकी वेल्थ 5.8 अरब डॉलर है। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर शख्स थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 10:07 AM
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन
बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन

Rakesh Jhunjhunwala Death News: बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। ब्रिच कैंडी अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी है। वह 62 साल के थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। अपने शानदार इनवेस्टमेंट की वजह से उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता था। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रविवार सुबह 6.45 पर मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राकेश झुनझुनवाला किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। एक हफ्ता पहले ही वह अस्पताल से लौटे थे।

राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम Akasa Air है। राकेश झुनझुनवाला हाल ही में एयरलाइन बिजनेस में शुरू हुए थे। Akasa Air का कमर्शियल ऑपरेशन इसी महीने शुरू हुआ था। यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा बिजनेस वेंचर था।  Akasa Air की पहली फ्लाइट की शुरुआत मुंबई से अहमदाबाद के लिए हुई थी।  राकेश झुनझुनवाला ने जेट एयरवेज के पूर्व CEO ड्यूब और IndiGo के पूर्व हेड आदित्य घोष को  Akasa Air शुरू करने की जिम्मेदारी दी थी।

राकेश झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और Aptech के चेयरमैन भी थे। इसके साथ ही वह Viceroy Hotels, Concord Biotech, प्रोवोग इंडिया और जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर भी थे। उन्होंने अपने इनवेस्टमेंट सफर की शुरुआत 1985 में सिर्फ 5000 रुपए से की थी और 2018 तक उनकी वेल्थ बढ़कर 5.8 अरब डॉलर पहुंच गई थी। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर शख्स थे। राकेश झुनझुनवाला की खासियत थी कि वो इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग दोनों करने में माहिर थे। यही वजह रही कि उनके पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन शेयर थे।

कैसे हुई इनवेस्टमेंट के सफर की शुरुआत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें