Rakesh Jhunjhunwala Death News: बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। ब्रिच कैंडी अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी है। वह 62 साल के थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। अपने शानदार इनवेस्टमेंट की वजह से उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता था। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रविवार सुबह 6.45 पर मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राकेश झुनझुनवाला किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। एक हफ्ता पहले ही वह अस्पताल से लौटे थे।