वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर जानकारी दी। पहले अनुमान था कि दिल्ली से पटना के बीच यह ट्रेन सितंबर में शुरू होगी, लेकिन अब संकेत मिले हैं कि इसकी शुरुआत अगले महीने यानी अक्टूबर में होगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा
अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, “वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह तैयार है और इसका ट्रायल भी हो चुका है। हम एक साथ दो रेक शुरू करेंगे और दूसरे रेक के आने का इंतज़ार है, जो 15 अक्टूबर तक मिल जाएगा।” वंदे भारत का यह स्लीपर वर्जन मॉर्डन इंटीरियर, एडवांस सेफ्टी और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लै है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली से पटना की दूरी सिर्फ़ 11 घंटे में तय करेगी।
पंजाब के लिए भी बड़ा ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को पंजाब के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 443 करोड़ रुपये की लागत से 18 किलोमीटर लंबी नई राजपुरा-मोहाली रेलवे लाइन बनाई जाएगी। इसके साथ ही फिरोजपुर कैंट, भटिंडा, पटियाला और दिल्ली को जोड़ने वाली एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पंजाब में रेलवे निवेश में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। साल 2009-14 में जहां यह 225 करोड़ रुपये था, वहीं अब बढ़कर 5,421 करोड़ रुपये पहुंच गया है। उन्होंने इस परियोजना में सहयोग के लिए राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का खास धन्यवाद दिया और कहा कि इसके विकास का श्रेय उन्हीं को जाता है।
443 करोड़ रूपए की लागत
नई परियोजना की जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा, “यह बेहद अहम योजना है। राजपुरा-मोहाली की नई लाइन 18 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत 443 करोड़ रुपये है। यह इलाका लंबे समय से राजधानी से सीधा जुड़ाव नहीं रखता था, इसलिए 1960 से इसकी मांग लगातार की जा रही थी।” प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वदेशी' आह्वान के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा की कि अब वह डॉक्यूमेंट्स, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के लिए भारतीय प्लेटफॉर्म ज़ोहो का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से भी स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाने की अपील की।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।