अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए। एक दिन पहले 22 जनवरी को इस नवनिर्मित भव्य मंदिर (Ram Janmabhoomi Path) में रामलला के नवीन विग्रह की 'प्राण-प्रतिष्ठा' की गई। स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के पास एकत्रित हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए फूलों से सजाए द्वार के समीप बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को बताया कि मंदिर मंगलवार से खुलेगा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के द्वार खोलने का समय सुबह 7 बजे था, लेकिन तड़के 3 बजे से ही भारी भीड़ जमा हो चुकी थी।
सूत्रों ने कहा कि दर्शन के लिए कपाट खोले जाने से पहले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया था। सुबह 7 बजे शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि मंदिर परिसर में भगदड़ जैसे हालात हो गए। भीड़ को काबू करने में सुरक्षाबलों को दिक्कत आ रही थी, नतीजतन पैरा मिलिट्री फोर्स को यहां कानून-व्यवस्था में लगाया गया है।
9 बजे ही बंद करना पड़ा गेट
न्यूज 18 के मुताबिक, मंगलवार को करीब पौने 9 बजे मंदिर परिसर में भक्तों की एंट्री रोक दी गई। हालांकि, बाहर निकलने का रास्ता खोला रखा गया। बैरिकेटिंग लगाकर एंट्री गेट को बंद किया गया है। फिलहाल, सिर्फ बाहर जाने वाला रास्ता खुला हुआ है, जबकि अंदर जाने का रास्ता बंद है। ऐसी खबर है कि दर्शन का समय बढ़ाया जा सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि 'दर्शन' और 'मध्य आरती' अनुष्ठान के बाद सुबह लगभग 11 बजे बंद होने वाला था, लेकिन भारी भीड़ के कारण कपाट को समय से पहले ही बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 2 बजे के आसपास मंदिर के कपाट फिर से खुलेगा और शाम 7 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
तीर्थयात्रियों को नहीं थी पूरी जानकारी
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों के सामने एक और समस्या यह थी कि तीर्थयात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें बैग या मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। गेट तक पहुंचने के बाद भी कथित तौर पर कई लोगों को अपना सामान कहीं और रखने के लिए वापस लौटना पड़ा। सरयू घाट पर भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते दिखे।
अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पर लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा, "लोगों से अनुरोध है कि वे धैर्य न खोएं। लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। सभी के दर्शन होंगे...भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी न हो।"