Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Inauguration) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की एक नई मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। 18 जनवरी को इसे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।
राय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में अपने नव्य भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि आज यानी 16 जनवरी से शुरू हो गई है। जबकि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसे 18 जनवरी को गर्भ गृह में अपने आसन पर खड़ा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगा और लोग 23 जनवरी से फिर से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों, संतों और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों सहित 7,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन 7त दिनों तक चलेगा और हर दिन विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे।
22 जनवरी को लैंड करेंगी 50 VIP फ्लाइट
22 जनवरी को अयोध्या का महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शायद सबसे अधिक व्यस्त एयरपोर्ट होगा। 21 और 22 जनवरी को यहां उतरने के लिए लगभग 50 VIP फ्लाइट के अनुरोधों की बाढ़ आ गई है, क्योंकि भगवान राम के 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए देश भर से मेहमान अयोध्या आ रहे हैं। कई एयरलाइंस ने भी अयोध्या के लिए उड़ान भरना शुरू कर दिया है। मुंबई से इंडिगो की पहली फ्लाइट हाल ही में अयोध्या में उतरी थी। एयर इंडिया मंगलवार को दिल्ली से अयोध्या और बुधवार को बेंगलुरु और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू कर रही है।
राम मंदिर के ट्रस्टी चंपत राय ने News18 को बताया कि 18-22 जनवरी के बीच लगभग 100 फ्लाइट अयोध्या में उतर सकते हैं, जिसमें 22 तारीख को कम से कम 25 चार्टर्ड VIP विमान शामिल होंगे। चंपत राय ने कहा, ''अयोध्या एयरपोर्ट को सभी व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है।''
21 और 22 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले लगभग 50 विशेष उड़ानों से 100 से अधिक VIP के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार को दिल्ली से उड़ान भरते ही इंडिगो के पायलट ने जोर से जयकार करते हुए घोषणा की, "हम प्रभु श्री राम की पावन धरती के लिए उड़ान भर रहे हैं...जय श्री राम...।"
560 किलोमीटर लंबी यात्रा में लगभग 50 मिनट लगते हैं। अयोध्या एयरपोर्ट पर यात्रियों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। अपनी खूबसूरत दीवार पेंटिंग के साथ एयरपोर्ट देखने लायक है। भव्य राम मंदिर समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट ने करीब 7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को न्योता भेजा है। इनमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।