Ram Mandir Inauguration: धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो रही है, इसमें हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (Hospitality Industry) सबसे आगे खड़ी है, जो लगभग एक लाख लोगों का रोजाना स्वागत करने के लिए तैयार है। धार्मिक पर्यटन में इस उछाल से अयोध्या की स्थानीय अर्थव्यवस्था (Economy) पर जबरदस्त प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे राम मंदिर विकास और बदलाव का केंद्र बिंदु बन जाएगा। देश भर की प्रमुख होटल चेन (Hotel Chain) ने अयोध्या की क्षमता को पहचाना है। कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में यहां शुरू होने वाले हैं।
