Get App

Ram Mandir: ताज से लेकर रेडिसन तक... अयोध्या में बनने जा रहे बड़े-बड़े होटल, राम मंदिर समारोह के बाद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आएगा बूम

Ram Mandir Inauguration: टाटा ग्रुप के तहत हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने पहले से ही अयोध्या में दो प्रोजेक्ट तय कर लिए हैं, जिनमें उनके फेमस ब्रांड, ताज होटल्स और विवांता शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने होटल के कमरे की बुकिंग में इजाफा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि अभिषेक तिथि से लगभग पांच महीने पहले, सितंबर और अक्टूबर के बीच अयोध्या में 4,000 कमरे बुक किए गए थे

Biswajeet Banerjeeअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 1:46 PM
Ram Mandir: ताज से लेकर रेडिसन तक... अयोध्या में बनने जा रहे बड़े-बड़े होटल, राम मंदिर समारोह के बाद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आएगा बूम
Ram Mandir: ताज से लेकर रेडिसन तक... अयोध्या में बनने जा रहे बड़े-बड़े होटल, राम मंदिर समारोह के बाद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आएगा बूम

Ram Mandir Inauguration: धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो रही है, इसमें हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (Hospitality Industry) सबसे आगे खड़ी है, जो लगभग एक लाख लोगों का रोजाना स्वागत करने के लिए तैयार है। धार्मिक पर्यटन में इस उछाल से अयोध्या की स्थानीय अर्थव्यवस्था (Economy) पर जबरदस्त प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे राम मंदिर विकास और बदलाव का केंद्र बिंदु बन जाएगा। देश भर की प्रमुख होटल चेन (Hotel Chain) ने अयोध्या की क्षमता को पहचाना है। कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में यहां शुरू होने वाले हैं।

टाटा ग्रुप के तहत हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने पहले से ही अयोध्या में दो प्रोजेक्ट तय कर लिए हैं, जिनमें उनके फेमस ब्रांड, ताज होटल्स और विवांता शामिल हैं।

IHCL के रवि सिंह कहते हैं, "हम अयोध्या को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में देखते हैं, और हमारे प्रोजेक्ट शहर के विकास में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। अयोध्या का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व इसे एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनाता है।"

मैरियट इंटरनेशनल, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, विंडहैम होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और JLL ग्रुप समेत दूसरे प्रमुख होटल चेन भी अयोध्या में महत्वपूर्ण निवेश कर रही हैं। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर विकसित हो रहा है। रेडिसन का Park Inn जैसे नए खिलाड़ी भी मैदान में उतर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें