'22 जनवरी दिवाली की नई तारीख' पर्दे की सीता ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ ऐसे जाहिर की खुशी

Ram Mandir Inauguration: दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) के साथ अरुण गोविल (Arun Govil) के भी आने की संभावना है, जिन्होंने धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। यह शो दूरदर्शन पर 78 एपिसोड में प्रसारित हुआ था। चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, "हां, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है...यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir Inauguration: '22 जनवरी दिवाली की नई तारीख' पर्दे की सीता ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ इस जाहिर की खुशी

Ram Mandir Inauguration: ‘‘रामायण’’ (Ramayan) धारावाहिक में देवी सीता (Sita) की भूमिका से मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। 36 साल पहले रामानंद सागर के ‘‘रामायण’’ धारावाहिक से प्रसिद्ध हुईं चिखलिया ने पुष्टि की कि उन्हें भव्य समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

चिखलिया के साथ अरुण गोविल (Arun Govil) के भी आने की संभावना है, जिन्होंने धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। यह शो दूरदर्शन पर 78 एपिसोड में प्रसारित हुआ था।

चिखलिया ने एक इंटरव्यू में न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "हां, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है...यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा।"


राम मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा इलायची दाने का प्रसाद, इस कंपनी को मिला पांच लाख पैकेट तैयार करने का ऑर्डर

चिखलिया ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं रामायण में सीता जी का किरदार निभा सकी। रामायण जैसी जादुई चीज का हिस्सा बनना बहुत ही दिव्य अनुभव रहा है। मैंने पूरी यात्रा का आनंद लिया। मैंने सीता जी का किरदार निभाया था..मैं आज तक सीता जी ही बनी हुई हूं। इसलिए मुझे लगता है कि हम सब धन्य हो गए।"

चिखलिया और गोविल के अलावा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास, यश और ऋषभ शेट्टी समेत अन्य हस्तियों को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

चिखलिया ने कहा, "मैं सभी को बताना चाहती हूं कि 22 जनवरी दिवाली की नयी तारीख है। जिस तरह से अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी, उसी तरह सभी को भगवान राम का स्वागत करना चाहिए और अपने घरों में दिवाली मनानी चाहिए।"

दीपिका इन दिनों बतौर निर्माता भी सक्रिय हैं और उनकी कंपनी के बनाए पहले धारावाहिक 'धरतीपुत्र नंदिनी' ने सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।