Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा करने के लिए खास बर्तनों (Utensil) का इस्तेमाल किया जाएगा। इन बर्तनों को बनाने में इन दिनों वाराणसी (Varanasi) के कारीगर पूरी शिद्दत से जुटे हैं। कई पीढ़ियों से इन खास बर्तनों को बना रहे लालू वर्मा और उनके भाई को इन्हें बनाने का आर्डर मिला है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कारीगर ओम प्रकाश कसेरा ने कहा, "हम लोग मंदिर के लिए झाड़ियां बना रहे हैं, मैं लालू वर्मा का भाई हूं। हम एक 'झरी', एक 'अर्घी' बना रहे हैं। उनसे पूछा गया कि कहां के लिए बना रहे हैं? उन्होंने जवाब दिया कि ये अयोध्या के लिए बन रही है। राम जी के लिए।
राम जी के लिए क्या क्या बना रहे है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अभी इस समय ऑर्डर मिला है। हम लोगों को झरी मिली है और अर्घी मिली है और एक कटोरी है इसके साथ और एक घड़ा है। जिसमें छेद हैं, स्नान करने के लिए।"
लालू वर्मा ये ऑर्डर मिलने पर खुश हैं। वो इसे भगवान राम का आशीर्वाद बता रहे हैं।
वे कहते हैं, "बहुत खुशी है कि हमें ठाकुर जी की सेवा करने का मौका मिला। नहीं तो हम तो ऐसे ही काम कर रहे थे। हम अब तक ठाकुर जी की कृपा और महिमा से बाहर थे। अभी तो हमें ठाकुर जी की महिमा दिख रही है। ठाकुर जी हम पर कृपा किए हैं, इसलिए हम ये काम कर रहे हैं।"
लालू का कहना है कि इन खास बर्तनों की डिलीवरी 14 जनवरी तक होनी है, लेकिन वो इन्हें 10 तारीख तक देने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं।