Ayodhya Ram Mandir: केरल दौरे के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Kerala) ने सभी भारतीयों से अपने घरों में अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले विशेष अनुष्ठान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्रों वाले 'शक्ति केंद्रों' के लगभग 6,000 प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास तेज विकास का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है।