Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के तैयारी चल रही है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर योगी सरकार लगातार नए नए प्रयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या आने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस बीच अयोध्या आने वाली उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों (सरकारी बसें) में राम मंदिर लगाई जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को बसों की पहचान करने में दिकक्त न हो। ऐसे में बड़े आराम से रामभक्तों को अयोध्या जाने वाली बसें दिख जाएंगी।