Get App

FIR vs SIR: संसद के शीतकालीन सत्र में होगा बवाल! सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस के लिए नई मुसीबत

यह मामला उन आरोपों पर आधारित है कि नेताओं और उनके सहयोगियों ने मिलकर उस कंपनी का गलत तरीके से नियंत्रण हासिल किया, जो पहले कांग्रेस से जुड़ी थी और जिसकी संपत्ति लगभग 2,000 करोड़ रुपए की थी। 3 अक्टूबर को दर्ज FIR के अनुसार, यह अधिग्रहण यंग इंडियन के जरिए किया गया, एक ऐसी कंपनी जिसमें गांधी परिवार के पास कुल मिलाकर 76 प्रतिशत शेयर थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 3:57 PM
FIR vs SIR: संसद के शीतकालीन सत्र में होगा बवाल! सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस के लिए नई मुसीबत
FIR vs SIR: संसद के शीतकालीन सत्र में होगा बवाल! सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस के लिए नई मुसीबत

कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR), चीन और लाल किला विस्फोट जैसे अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए अपने हथियार तेज कर रही थी, तभी खबर आई कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के नाम पर एक नई FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई 2014 में ही हार चुकी थी, जब नरेंद्र मोदी एक मजबूत और स्वच्छ सरकार देने के वादे के साथ प्रधानमंत्री बने थे। तब से, प्रधानमंत्री इस बात पर जोर देते रहे हैं कि कैसे कांग्रेस की पहचान भ्रष्टाचार से जुड़ी है, जिसके तार सबसे ऊपर यानी गांधी परिवार तक है।

FIR में क्या कहा गया है?

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के कथित अनियमित अधिग्रहण के संबंध में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित छह अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

यह मामला उन आरोपों पर आधारित है कि नेताओं और उनके सहयोगियों ने मिलकर उस कंपनी का गलत तरीके से नियंत्रण हासिल किया, जो पहले कांग्रेस से जुड़ी थी और जिसकी संपत्ति लगभग 2,000 करोड़ रुपए की थी। 3 अक्टूबर को दर्ज FIR के अनुसार, यह अधिग्रहण यंग इंडियन के जरिए किया गया, एक ऐसी कंपनी जिसमें गांधी परिवार के पास कुल मिलाकर 76 प्रतिशत शेयर थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें