कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR), चीन और लाल किला विस्फोट जैसे अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए अपने हथियार तेज कर रही थी, तभी खबर आई कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के नाम पर एक नई FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई 2014 में ही हार चुकी थी, जब नरेंद्र मोदी एक मजबूत और स्वच्छ सरकार देने के वादे के साथ प्रधानमंत्री बने थे। तब से, प्रधानमंत्री इस बात पर जोर देते रहे हैं कि कैसे कांग्रेस की पहचान भ्रष्टाचार से जुड़ी है, जिसके तार सबसे ऊपर यानी गांधी परिवार तक है।
