Get App

Ratan Tata: भारत-चीन युद्ध की वजह से नहीं हो पाई थी रतन टाटा की शादी!

Ratan Tata Death: रतन टाटा की पर्सनल लाइफ के बारे में यूं तो खुलेतौर पर बहुत कुछ नहीं है, लेकिन उनके पहले प्यार की कहानी काफी चर्चाओं में रही। रतन टाटा के उस पहले 'नाकाम प्यार' के बारे में हम आप आगे जान जाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको ये जानकार जरूरी हैरानी होगी कि 1962 के भारत चीन युद्ध के कारण उनकी शादी नहीं हो पाई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 6:00 AM
Ratan Tata: भारत-चीन युद्ध की वजह से नहीं हो पाई थी रतन टाटा की शादी!
Ratan Tata: ये कहानी शुरू होती है रतन टाटा के जवानी के दिनों से, जब उन्होंने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह न केवल अपनी उपलब्धियों और काम के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपने विनम्र और डाउन-टू-अर्थ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में यूं तो खुलेतौर पर बहुत कुछ नहीं है, लेकिन उनके पहले प्यार की कहानी काफी चर्चाओं में रही। रतन टाटा के उस पहले 'नाकाम प्यार' के बारे में हम आप आगे जान जाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको ये जानकार जरूरी हैरानी होगी कि 1962 के भारत चीन युद्ध के कारण उनकी शादी नहीं हो पाई थी।

तो ये कहानी शुरू होती है रतन टाटा के जवानी के दिनों से, जब उन्होंने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की। कॉलेज खत्म होने के बाद रतन टाटा को लॉस एंजेल्स की एक आर्किटेक्चर कंपनी में नौकरी भी मिल गई। यहां उन्होंने दो साल तक काम किया।

LA में रतन टाटा को मिला पहला प्यार

इसी शहर में रतन टाटा को अपना पहला प्यार भी मिला। वह एक महिला से मिले और उससे प्यार करने लगे। उस वक्त उनका लाइफस्टाइल भी इतना ठीक ठाक था कि वह उससे शादी करके घर बसाने के बारे में भी सोच बैठे थे। रतन टाटा के शब्दों में कहें तो, "यह बहुत अच्छा वक्त था। मौसम बहुत अच्छा था। मेरे पास कार थी और मुझे अपनी नौकरी बहुत पसंद थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें