RBI की पॉलिसी मीटिंग आज से शुरू होगी, 0.25-0.35% रेपो रेट बढ़ा सकता है रिजर्व बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक रिसर्च पेपर में कहा गया है कि इस साल (2022) में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट 225 बेसिस प्वॉइंट्स (2.25%) बढ़ा चुका है। इसके मुकाबले आरबीआई ने अब तक 0.90 फीसदी बढ़ाया है. लिहाजा इसके इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के पूरे चांस हैं

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 7:37 AM
Story continues below Advertisement
सरकार ने आरबीआई को रिटेल इनफ्लेशन 4 फीसदी बनाए रखने को कहा है

RBI Policy Rate: रिजर्व बैंक के मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक आज से शुरू हो रही है। पहले यह बैठक 2 अगस्त से शुरू होने वाली थी। लेकिन अब यह 3 अगस्त से शुरू होकर 5 अगस्त को खत्म होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार RBI इस बार रेपो रेट 0.25% से 0.35% के बीच बढ़ा सकता है।

रिजर्व बैंक पहले ही संकेत दे चुका है कि वह अपनी उदार मौद्रिक नीति (accommodative monetary policy) को धीरे-धीरे वापस लेगा। एमपीसी की बैठक में इनफ्लेशन, मौजूदा आर्थिक हालात सहित कई मसलों पर चर्चा होगी। आरबीआई की MPC की बैठक हर दो महीने पर होती है।

अभी आरबीआई का फोकस महंगाई को काबू में करने पर है। पिछले छह महीने से रिटेल इनफ्लेशन 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। इसे नीचे लाने के लिए केंद्रीय बैंक दो बार इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) बढ़ा चुका है। पहली बार उसने मई में इसमें 0.40 फीसदी की वृद्धी की थी। फिर, जून में 0.50 फीसदी बढ़ दिया।


दो बार बढ़ाने के बाद रेपो रेट 4.9 फीसदी हो गया है। हालांकि, यह अब भी कोरोना से पहले के 5.15 फीसदी से कम है। 2020 में कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद आरबीआई ने इकोनॉमी को सहारा देने के लिए रेपो रेट में कमी कर दी थी।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई का फोकस महंगाई को काबू में करने पर बना हुआ है। इसलिए वह इस हफ्ते रेपो रेट को बढ़ाकर कोरोना से पहले के स्तर तक कर सकता है। वह आने वाले महीनों में भी रेपो रेट बढ़ाना जारी रख सकता है।

BofA Global ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है, "हमें उम्मीद है कि RBI MPC 5 अगस्त को रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि कर सकती है। वह अपने रुख में भी बदला करेगा।" इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 5 अगस्त को 0.50 फीसदी या 0.25 फीसदी वृद्धि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक रिसर्च पेपर में कहा गया है कि इस साल (2022) में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट 225 बेसिस प्वॉइंट्स (2.25%) बढ़ा चुका है। इसके मुकाबले आरबीआई ने अब तक 0.90 फीसदी बढ़ाया है।

Trade deficit: देश का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार घाटा, जुलाई में 31 अरब डॉलर रहा आंकड़ा, एक्सपोर्ट जून के मुकाबले 12% घटा

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है, "अचानक कोई बड़ा झटका लगता नहीं दिख रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में इनफ्लेशन आरबीआई के अनुमान के मुताबिक रह सकता है। इसलिए हमें 5 अगस्त को रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। इसके बाद अगली दो बैठक में 20-25 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि हो सकती है।"

सरकार ने आरबीआई को रिटेल इनफ्लेशन 4 फीसदी बनाए रखने को कहा है। यह इस लेवल से 2 फीसदी कम या ज्यादा हो सकता है। हाउसिंग डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका सहित दुनिया भर में केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में तेजी से वृद्धि कर रहे हैं, लेकिन इंडिया में अभी इसकी जरूरत नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।