International Flights: विदेश जानेका प्लान बना रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से शुरू हो सकती है रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स

भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद से ही इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी, हालांकि बाद में वंदे भारत फ्लाइट्स और बबल एग्रीमेंट के जरिए फ्लाइटस सेवा शुरू की गई

अपडेटेड Feb 16, 2022 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
माना जा रहा है कि डोमेस्टिक एयर ट्रैवलिंग कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने की इजाजत दे सकती है

International Flights Resume: अगर आप इस साल गर्मियों के छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार मार्च से अप्रैल महीने के बीच कभी भी रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 23 महीने बाद एक बार फिर से शुरू करने की इजाजत दे सकती है

CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी कि समर शेड्यूल में रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रेवल को खोला जाए या नहीं। माना जा रहा है कि डोमेस्टिक एयर ट्रैवलिंग कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने की इजाजत दे सकती है।

एक जानकार ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि चूंकि डोमेस्टिक फ्लाइट्स तेजी से लौट रही हैं, इसलिए ऐसा जल्द हो सकता है। साल 2020 में कोरोना महामारी से पहले 2,800 से अधिक उड़ानें उड़ान भरती थीं। रविवार को 2,058 उड़ानें उड़ान भरी। कोविड पूर्व स्तर के 80 फीसदी तक पहुंचने के लिए 2,200 उड़ानों का उड़ान भरना जरुरी है जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस को शुरू करने की इजाजत दे दी जाएगी।


UGC-NET Result 2021: एक से दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे यूजीसी-नेट के रिजल्ट, ugcnet.nta.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेंक

उड्डयन मंत्रालय ने पहले 15 दिसंबर, 2021 से रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन ओमीक्रोन मामलों में वृद्धि के कारण उस आदेश को रद्द कर दिया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जनवरी में दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए भारत से और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में निर्धारित इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं।

हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए)  ने इससे पहले पिछले वर्ष 26 नवंबर को भारत में 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

इसके एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था। इसके बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2022 4:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।